उत्तर प्रदेशलखनऊ

सड़क हादसे में मेजा के फूल कारोबारी की मौत।


ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क,लखनऊ
उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)
ओमप्रकाश विश्वकर्मा
GT-7 0008,

प्रयागराज के नैनी में औद्योगिक थाना के डेज मेडिकल तिराहे के समीप नारायण हाइट्स के सामने शनिवार की भोर में फूल से लदी अप्पे ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक की चपेट में आकर पलट गई। हादसे में ट्रक भी पलट गई। अप्पे में सवार एक फूल कारोबारी की मौत हो गई, जबकि उसमे सवार पांच अन्य घायल हो गए। मेजा थाना क्षेत्र के कपुरी के रहने वाले श्याम बिहारी 45 पुत्र स्व. सूर्यमनी फूल बेचने का का करते थे। श्याम बिहारी मेजा के रहने वाले पंडित व दिनेश के साथ फूल लेकर अप्पे से नैनी फूलमंडी बेचने जा रहे थे। अप्पे में कुल पांच लोग सवार थे। शनिवार भोर में 4:45 बजे जैसे ही अप्पे नारायण हाइट्स के पास पहुंची वैसे ही ट्रक से ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक भी इस हादसे के दौरान पलट गई। ट्रक में लदी गिट्टी अप्पे में सवार श्याम बिहारी के ऊपर गिर गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार जेसीबी और हाइड्रोलिक मशीन की मदद से ट्रक को सीधा कराया और गिट्टी के नीचे दबे श्याम बिहारी को लगभग एक घंटे के बाद बाहर निकाला गिट्टी में दबने के कारण श्याम बिहारी की दम घुटने मौत हो गई। उसके साथ अप्पे में सवार दीपक व पंडित भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसमें सवार दो अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई। हादसे के बाद ट्रक और अप्पे दोनों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button