उत्तर प्रदेशलखनऊ

आग लगने से भैस व पड़िया झुलसकर जख्मी

जीटी-70017 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
7 अप्रैल 2023

#फफूँद,औरैया।

थाना क्षेत्र के गांव भैंसोल में एक किसान के घर के पास इकट्ठा घूरे से उठी चिंगारी ने किसान के घर के बाहर टीन के नीचे रखी सरसों की तोई ने आग पकड़ ली। ग्रामीण जब तक आग बुझाते वहां बंधी किसान की भैंस और पडिया बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गई।
थाना के गांव भैंसोल निवासी रामसिंह पाल के घर के बाहर टीन शेड पड़ा है जिसके नीचे वह अपने पशु भी बांधते हैं। उसके चारों ओर सरसों की तोई लगा रखी है। शुक्रवार की दोपहर कुछ दूरी पर पड़े कूड़े के ढेर से उठी चिंगारी तोई पर गिरने से अचानक आग भड़क उठी और कुछ ही देर में लपटे उठने लगीं। आग देख ग्रामीण दौड़ पड़े और घरों में लगे समर से पानी लेकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वहां बंधी रामसिंह पाल की भैंस और पडिया बुरी तरह झुलस कर घायल हो गई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button