उत्तर प्रदेशमनोरंजनलखनऊ

अब सट्टेबाजी को बढ़ावा देकर पैसे कमा रहे है बॉलीवुड के स्टार

गैरकानूनी सट्टेबाजी एप्स से मोटा पैसा लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहा है ,गोरखधंधा !


Global times 7 news network
Lucknow UP
अवॉर्ड विनिंग फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री जो समय-समय पर बॉलीवुड के घिनोने सच का पर्दाफाश करते रहते हैं ने अब बॉलीवुड के सितारों के ऐसे‌ कांड को उजागर किया है जो आपको यह सोचने पर मजबूर कर देगा की क्या वाकई यह सितारे आपके सम्मान के लायक हैं या नहीं।

दरअसल हुआ ऐसा कि विपिन अग्निहोत्री जिनकी फिल्म “वादा” अभी कुछ दिनों पहले डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई। रिलीज होते ही उन्हें सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने उनके आगामी रियालिटी शो “बिकिनी हाउस” के लिए कॉन्टैक्ट करना शुरू किया, इनमें शामिल थे बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर्स जिनके मिलियन मे फॉलोअर्स है।

जब विपिन अग्निहोत्री ने इन लोगों से पूछा की उनकी अतिरिक्त आय का स्रोत क्या है तो विपिन यह सुनकर हैरान हो गए कि यह बॉलीवुड और सोशल मीडिया के सितारे गैर कानूनी सट्टेबाजी एप्स के साथ जुड़े हुए हैं और चंद अतिरिक्त पैसों की खातिर देश के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

विपिन अग्निहोत्री बताते हैं की बड़े-बड़े स्टार्स जैसे कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तमन्ना भाटिया, अनुष्का सेन, उर्वशी रौतेला और गोविंदा लोटस 365 नामक ऐप के ब्रांड एंबेसडर हैं जिसमें धड़ल्ले से सट्टेबाजी हो रही है। मजे की बात यह है की ये बॉलीवुड के सितारे बड़ी बेशर्मी से न केवल अपने प्रशंसकों से यह कहते हैं की इन ऐप के माध्यम से वह अपना जीवन बदल सकते हैं साथ ही साथ अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स खासकर इंस्टाग्राम पर इन गैर कानूनी एप्स को धड़ल्ले से प्रमोट भी करते हैं।

विपिन अग्निहोत्री ने जब अपने सूत्रों के माध्यम से यह जानने की कोशिश की, तो उन्हें यह पता चला कि यह सितारे इस कार्य को करने का आठ से दस लाख रुपए लेते हैं। यहां यह बताना जरूरी है कि इन रुपयों के एवज में यह बॉलीवुड सितारे न केवल इन गैर कानूनी सट्टेबाजी एप्स के लिए विज्ञापन बनाते हैं, साथ ही साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें पोस्ट भी करते हैं ताकि उनके प्रशंसक इन सट्टेबाजी एप्स के माध्यम से सट्टेबाजी कर सकें।

यूं तो इन एप्स की संख्या हजारों में है, लेकिन लोटस 365 नामक ऐप धड़ल्ले से पूरे देश में हर उस प्रचार तंत्र का उपयोग कर रही है जो वह कर सकती है, लोगों को, खासकर नवयुवकों को लालायित करने के लिए जिन्हें जल्दी पैसा कमाने की चाहत है।

बॉलीवुड और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर्स की इस हरकत से बेहद आहत फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री जल्द ही कैंपेन
“शट अप” के माध्यम से लोगों को बॉलीवुड सितारों के इस घिनौने रूप से रूबरू कराएंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button