नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये काग़ज़ात साथ लेकर जाएं।

जरूरी सूचना :-
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं।
दिनांक:-
09-03-2024 शनिवार व
10-03-2024 रविवार
इन दी गई तारीखों को सुबह 11 बजे से शाम 02 बजे तक फोटो मतदाता सूची दिखाई जायेगी। जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं, यदि है तो उसमे कोई ग़लती तो नहीं है, यदि कोई ग़लती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं, इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा।
नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये काग़ज़ात साथ लेकर जाएं।
(1) 1 रंगीन पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
या
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
(उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए)
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
वोटर लिस्ट में अपना नाम ज़रूर चेक कर लें , इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है, तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम ज़रूर जुड़वा लें।
नोट: वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है।