उत्तर प्रदेशलखनऊ

सप्ताह बाद भी नहीं पता चला बुजुर्ग का, परिवार हताश।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क,लखनऊ
उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)
ओमप्रकाश विश्वकर्मा
GT-7 0008,

प्रयागराज मेजा करछना थाना के अंतर्गत ग्राम सभा खजुरी बराव करछना से बुजुर्ग हुआ गायब।बता दें कि मानसिक स्थित ठीक ना होने की वजह से देवी प्रसाद यादव पुत्र स्वर्गीय बाबू राम यादव सुबह नहा धोकर खाना खा कर बिना बताए साइकिल लेकर घर से निकल गया। जब देर होने लगी तो परिजन ढूंढना चालू किए,कई जगह फोन करके सूचना भी दी लेकिन उनका पता ना चला।परिजन थाना करछना में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।वहीं लोगों का कहना है कि 27 मार्च को सुबह से ही गायब हैं लोगों ने बताया कि कहीं भी जाते थे तो एक-दो दिन में चले आते थे लेकिन इतने दिनों के बीत जाने के बाद वापस ना आना चर्चा का विषय बना हुआ है।हताश परिजन ने करछना थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर सकुशल घर वापसी की गुहार लगाई। थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने कहा कि हम जल्द से जल्द इनका पता करके आपको सूचित करेंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button