तहसीलदार मैथा सुनील कुमार की अध्यक्षता में पहली बार मनाया गया लेखपाल संघ का स्थापना दिवस*

*संघ के संस्थापक डा० मुरारी लाल शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ*
*ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*
*राकेश कुमार मिश्रा*
*उपजिला संवाददाता*
*14 नवम्बर 2024*
शिवली , कानपुर देहात |आज से 63 वर्ष पूर्व सकारात्मक उद्देश्य को लेकर डा० मुरारी लाल शर्मा द्वारा लेखपाल संघ का गठन किया गया गया था जिसको लेकर आज तहसील मैथा के सभागार में लेखपाल संघ का 63 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया , आयोजन की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार सुनील कुमार द्वारा लेखपाल संघ के संस्थापक डा० मुरारी लाल शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए पत्रकारों को जिन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी उन पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया |
बिदित हो कि तहसील मैथा की स्थापना होने के बाद पहली बार आयोजित लेखपाल संघ का 63वां कार्यक्रम तहसीलदार सुनील कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें तहसीलदार ने संघ के संस्थापक डा० मुरारी लाल शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें लेखपाल संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अटल त्रिपाठी ने कहा कि लेखपाल वह प्रथम कड़ी है जिससे हर भू स्वामी न्याय की उम्मीद करता है इसलिए किसी के साथ भी गलत न होने दें और न ही किसी के साथ कुछ भी गलत करें, लेखपाल सबसे नीचे की कड़ी है जब दो पक्षों में मतभेद होता है तो एक पक्ष लेखपाल से असंतुष्ट हो जाता है ऐसी परिस्थितियों में हम अधिकारियों से अपेक्षा करते हैं कि वह लेखपालों की समस्याओं को समझें और निराकरण करें | इस अवसर पर लायर्स एसोसिएशन मैथा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि लेखपाल न्याय का प्रथम पायदान है लेखपाल जब अच्छा काम करेगा उसे बुराइयों का सामना भी करना पड़ेगा निष्पक्ष काम करें न्यायिक प्रक्रिया एक व्यवस्था है जिसकी प्रथम सीढ़ी लेखपाल ही है, लेखपाल स्वविवेक से निष्पक्ष काम करने का प्रयास करें जिससे लोगों को न्याय मिल सके | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार सुनील कुमार ने कहा कि लेखपाल न्यायिक प्रक्रिया की बुनियाद होती है जो लेखपाल तैयार करता है उसी के आधार पर अधिकारी निर्णय देने के लिए विवस होते हैं | कार्यक्रम का संचालन कर रहे कामता प्रसाद मिश्र लेखपाल ने सभी साथियों के समक्ष उत्पन्न होने वाली समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि लेखपालों के लाभ की फाइल अधिकारी के टेबल तक नहीं पहुंचती और उनका नुकसान तत्काल कर दिया जाता है , इसी प्रकार सभी लेखपालों ने अपने विचार व्यक्त किए | इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनिरुद्ध कुमार,राजस्व निरीक्षक लेखपाल संघ के अध्यक्ष उत्कर्ष त्रिपाठी ,लेखपाल कामता प्रसाद मिश्रा ,राज नारायण, अवधेश कुमार, सर्वेश पाल, अटल त्रिपाठी, धर्मेंद्र, नंदलाल ,ममता सिंह ,अमीन संघ के अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी , नितिन वाजपेई, राजीव पांडेय सहित अनेक महिला एवं पुरुष लेखपालों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई |