उत्तर प्रदेशलखनऊ

मां बेहेशरानी धाम मे भव्य पुष्प श्रंगार दुर्गा सप्तशती पाठ गांव पूजन हवन-पूजन व कन्या भोज का आयोजन हुआ

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव बारा सगवर के धानीखेड़ा गांव स्थित माँ बेहेशरानी धाम में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के अंतिम दिन सोमवार को मां देवी का भव्य पुष्प श्रंगार, दुर्गा शप्तशती पाठ, हवन-पूजन, कन्या भोज व गांव की चौहद्दी का विधि विधान से पूजन करके धार्मिकोत्सव का समापन किया गया।अटूट श्रद्धा एवं विश्वास की प्रतीक माता बेशरानी के पावन पुनीत
दरबार में विगत वर्षों की भांति इस साल भी चैत्र नवरात्र दशमी की रात भगवती जागरण बाद प्रारम्भ हुए तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन में रविवार को रामचरित मानस अखण्ड पाठ समापन हुआ। सोमवार को शुबह भव्य पुष्प श्रृंगार, दुर्गा शप्तशती पाठ, हवन- पूजन, कन्या भोज किया गया। सोमवार दोपहर बाद गांव की चौहद्दी में स्थित शिलाओं का सैकड़ो ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ जय माता दी के जयकारों के साथ गांव का भ्रमण कर विधि विधान से पूजन करके तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन किया। मान्यता है कि माता शरानी का दिव्य दरबार विगत लगभग दो सौ साल से जन-जन के लिए आस्था का केन्द्र बिन्दु है। माँ देवी के दरबार जो भी भक्त अटूट श्रद्धा विश्वास के साथ आता है उसकी मनमुराद जरूर पूरी होती है। इस साल भी तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन में भारी संख्या में भक्तों ने माता रानी के दरबार आकर दर्शन करके माथा टेका व प्रसाद ग्रहण किया। महामाई के पावन दरबार मे आचार्य पण्डित सीताराम ने विधि विधान से हवन पूजन कराया। इस मौके पर आचार्य रामे महाराज, डा. श्रवण द्विवेदी, निशाकान्त दीक्षित, दिलीप प्रधान, गिरधारी गुप्त, कुलदीप सिंह, आनन्द द्विवेदी एडवोकेट, अम्बादीन, गोलू सिंह, रामकिशन, बेशू महाराज, माना महाराज, सुमित द्विवेदी पुत्ती मिश्रा, अशोक गुप्ता, रामबाबू आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button