उत्तर प्रदेशलखनऊ

एक सप्ताह पूर्व से विद्युत आपूर्ति ठप, 90 घरों की बिजली गुल

विद्युत पोल के टूटने से ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क -0004

शिव शंकर पाण्डेय

02 अप्रैल2023

कानपुर देहात।
जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते क्षेत्र के नुनारी बहादुरपुर औनहा गांव में विद्युत पोल के टूटने से एक सप्ताह पूर्व से विद्युत आपूर्ति ठप चल रही है। जिससे आधे गांव में अंधेरा व्याप्त हो गया है। संबंधित विभाग को जानकारी देने के बाद भी पोल की व्यवस्था कर विद्युत आपूर्ति नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।


बताते चलें कि शिवली क्षेत्र के नुनारी बहादुरपुर औनहा गांव में बीते एक सप्ताह पूर्व एक नशे में धुत डीसीएम चालक ने विद्युत पोल में टक्कर मार दी थी जिससे पोल टूट गया था और विद्युत आपूर्ति ठप हो गईथी जिससे लगभग 90 घरों में विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं ग्रामीणों में रती राम नगर, संतोष गौतम, दिनेश, रामबेटी ,नीतू ,राजरानी, पुष्पा, मुलानी ,निशा ,सुनीता, सोनम, खुशबू, लालन अवस्थी, राजेश तिवारी, राजू प्रजापति, रमेश सक्सेना, राम बाबू, राम धार आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद भी विद्युत पोल की मांग की गई लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं ।अगर उनकी समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वे उच्च अधिकारियों के पास जाकर अपनी समस्या ले जाने पर मजबूर होंगे। जेई अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त समस्या को संज्ञान में लेकर वह मौके पर गए थे। शीघ्र पोल की व्यवस्था कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button