उत्तर प्रदेशलखनऊ

अतिक्रमण करने वालों पर चलती रहेगी कार्यवाई

ग्लोबल टाइम्स 7 0015 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला प्रमुख बलिया कृष्णा शर्मा

नगरा बलिया
नगर क्षेत्र के बाजार सड़क पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है प्रशासन काफी सतर्कता बरतते हुए इसपर अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए है. . नगरा पुलिस ने थानाध्यक्ष बृजेश सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार की देर सायं बाजार मे अतिक्रमणकारियों पर कलम का हण्टर खुब चलाया जिसमे सड़क के सरहद मे खड़ी दर्जनों वाहनों का आनलाइन चालान किया गया. इससे अतिक्रमणकारियों मे हड़कम्प मच गया. सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों श्री सामत आ गयी है. पुलिस ऐसे अतिक्रमण करने वालो को बख्शने की मुड मै नहीं है. ऐसी ही कार्यवाही उपजिलाधिकारी रसड़ा सर्वेश कुमार यादव ने रोड़ तक फैले बाजार के दुकानदारों के सामान और बेतरतीब खड़े वाहनो को लेकर चेकिंग अभियान चलाए जिसमे कईयों पर कार्यवाही की गयी.इस अभियान मे उप निरीक्षक झून्ना सिंह व राजेश दुबे सहि अन्य सिपाही मौजूद रहे. थानाध्यक्ष ने कहे कि दुकानदार अपने हद मे रहकर दुकान लगाएं तथा सड़क परकोई भी वाहन खड़ा नहीं करें. मुख्य मार्ग पर आवागमन सुगम रखने हेतु अतिक्रमण करने वालों पर चलती रहेगी.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button