उत्तर प्रदेशलखनऊ

चिटफंड कंपनियों में फंसे लोगों के पैसे मिलने की जगी आश

तहसील स्तर पर जमा हो रहें आवेदन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क0004

शिव शंकर पाण्डेय

#कानपुर देहात

तमाम अलग-अलग चिटफंड कंपनियों में लाखों लोगों के फंसी जमा पूंजी निकलने के आस में शासन के निर्देश पर बीते 16 मार्च को तहसील परिसर में आवेदन लेने शुरू हो गए। जहां सोमवार को तहसील में पीड़ितों की अपार भीड़ देखने को मिली जहां एक काउंटर पर ही लोगों के आवेदन लिए जा रहे हैं। जिसमें महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनों में तीन प्रतियों में आवेदन जमा कराए जा रहे हैं। वहीं केबीसीएल , पीएसीएल, कल्पतरु,सहारा, गैब सोसाइटी, कैमुना, सोसाइटी सहित अन्य चिटफंड कंपनियों के कम समय में अधिक लोग अपने अरबों रुपयों फसाए बैठे हैं। ऐसे लोगों को सरकार ने उम्मीद की एक किरण दिखाई है। सरकार के निर्देश पर प्रशासन ऐसे सभी लोगों जिनका पैसा इन चिटफंड कंपनियों में फंसा पड़ा है के दस्तावेज जमा करा रहा है और इस काम में सरकारी अमले को लगाया गया है।

जिसके लिए तहसीलदार पूर्णिमा सिंह ने संग्रह अमीन विकास सिंह व रामविलास पाल को इस कार्य में लगाया है। पहले यह दस्तावेज और एप्लीकेशन जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट में काउंटर खोल कर जमा कराए जा रहे थे लेकिन इसमें लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी नेहा सिंह ने अब तहसील स्तर पर ही आवेदन लेने की व्यवस्था कराई है। जहां अब मैथा तहसील सभागार में काउंटर खोला गया है। सुबह से ही महिलाएं व पुरुषों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो जाती हैं। तहसीलदार पूर्णिमा सिंह ने बताया कि अभी एक काउंटर पर काम चल रहा है अगर भीड़ अधिक बढ़ेगी तो और काउंटर बढ़ा दिए जाएंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button