उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रथम श्री श्याम सकीर्तन महोत्सव का हुआ भूमिपूजन-आगामी 24 मार्च को होगा कार्यक्रम की तैयारीयां जोर-शोर से शुरू

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना इटावा

श्री श्याम मित्र मण्डल भरथना के द्वारा कस्बा के मुहल्ला जवाहर रोड स्थित भैरूमल मिल (एस0ए0वी0 इण्टर कालेज ग्राउण्ड के सामने) में आगामी 24 मार्च को सम्पन्न होने वाले प्रथम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई है। इसका शुभारम्भ आज दिनांक 20/3/23 दिन सोमवार की सांय हारे के सहारे बाबा श्री खाटू श्याम के चित्र पर तिलक वन्दन, दीप प्रज्वलन कर किया गया। और पं0 संजय मिश्रा द्वारा कराया गया वैदिक मंत्रोच्चारण व भूमि पूजन । उक्त संकीर्तन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि अपर जिला जज जनार्दन सिंह शिरकत करके सांय 6 बजे बाबा के भव्य दरबार में पूजन अर्चन करेगें। साथ ही आगामी 23 मार्च को नगर भ्रमण हेतु निशान बाइक यात्रा लगभग 12 बजे निकाली जायेगी। जो पागल बाबा मन्दिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए छोला मन्दिर पहुंचेगी, कार्यक्रम स्थल पर उक्त निशान यात्रा का समापन होगा। भूमि पूजन के दौरान अतुल पोरवाल, मंगल सिंह भदौरिया, अनूप जाटव, राजेश चौहान, अन्नू दीक्षित, नीरज यादव, राहुल यादव, राजू माहेश्वरी, विनोद यादव, राजीव पोरवाल, अंशू वर्मा, अनुराग पोरवाल, प्रेम वर्मा, तरूण तिवारी, बण्टू गौर, छोटू दुबे, रवि वर्मा, रोहित भंसाली, रवि सिद्धार्थ सहित कई श्यामप्रेमियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button