महिला से मांगी रंगदारी की मारपीट मुकदमा दर्ज !
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूंँद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी ननद के यहां रह रही एक महिला और उसके पति के साथ गांव के ही युवकों ने मारपीट करते हुए रंगदारी मांगी और न देने पर गांव छोड़ने की धमकी दी। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना बेला के गांव पुर्वा लक्षी निवासी सर्वेश कुमारी पत्नी पप्पू सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की वह फफूंद क्षेत्र के गांव गोपियापुर में अपनी ननद के यहां पति के साथ रहती है।ननद और ननदोई आगरा में पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं दो मार्च को गांव निवासी रविंद्र,रीशू ने उसके पति के साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की इसी खुन्नस खाकर दस मार्च को रविंद्र, विशाल उर्फ रिशु और उनका एक अज्ञात साथी उसके घर में घुस आए और गाली- गलौज करते हुए पांच हजार रुपया महीना की रंगदारी मांगी नही देने पर गांव छोड़ने की धमकी दी। इसका जब उसने विरोध किया तो उसके और उसके पति के साथ मारपीट की जिसमे वह गंभीर घायल हो गई। बचाव के लिए चिल्लाने पर वह लोग पति को मारने और गांव छोड़ने की धमकी देकर भाग गये। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।