उत्तर प्रदेशलखनऊ

बी. आर. सी. कार्यालय मैंथा में ताला तोड़ चोरों ने वोला धावा

कार्यालय में रखा कीमती सामान किया पार

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
11 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात, मैंथा ब्लॉक के पास मारग में स्थित बी. आर. सी. कार्यालय में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने पिछले गेट का ताला तोड़ कर कार्यालय में रखा हुआ कीमती सामान चोरी कर ले गए, सुबह कार्यालय खुलने पर चोरी की घटना का खुलासा हुआ |
बी. आर. सी. कार्यालय आज कल संकट के दौर से गुजर रहा है, अभी कुछ दिन पूर्व गोदाम में आग लग जाने के कारण गोदाम में रखे बच्चों को वितरित करने वाली सामग्री जल कर नष्ट हो गई थी उस घटना का अभी खुलासा भी नहीं हो पाया था कि दूसरी चोरी की घटना हो गई |खण्ड शिक्षा अधिकारी मैंथा नसरीन फारुकी ने बताया कि अज्ञात चोर बी. आर. सी. कार्यालय के पिछले गेट में लगे ताले कोई तोड़कर अंदर दाखिल हुए और कार्यालय में रखे दो सी. पी. यू., एक इन्वर्टर, एक स्कैनर प्रिंटर, एक कूलर, एक प्रोजेक्टर, एक डेस्कटॉप, तथा कुछ अन्य सामान चोरों द्वारा ले जाया गया है| शनिवार को सुबह आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी के द्वारा कार्यालय खोलने पर वहाँ रखा सामान गायब होने पर इस चोरी की घटना का खुलासा हुआ, मैंथा चौकी इंचार्ज राकेश बहादुर सिंह घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना के खुलासे का आश्वासन दिया, इधर खण्ड शिक्षा अधिकारी मैंथा नसरीन फारुकी ने इस घटना के संदर्भ में मुकदमा दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र शिवली कोतवाली में दिया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच कराई जा रही है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button