उत्तर प्रदेशलखनऊ

एन एच पर दुर्घटना पर त्वरित इलाज के लिए 1033 पर काल करें !

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
ओमप्रकाश वर्मा नगरा
G T 70035

नगरा बलिया। अब नेशनल हाईवे पर दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उनको तत्काल मौके पर ही प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए नेशनल हाईवे पर मौजूद थानों पर 1033 एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है। जिसमें प्राथमिक उपचार की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जो दुर्घटना होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर पास के सीएचसी व पीएचसी में भर्ती कराने का कार्य करेगा । नेशनल हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। कई घायल लोग उपचार के अभाव में मौके पर दम तोड़ देते हैं। कई लोगों की अस्पताल पहुंचते -पहुंचते मौत हो जाती है। नेशल हाईवे पर दुर्घटना होते ही घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार मिल सके और उसे पास के सीएचसी और पीएचसी पर पहुंचाया जा सके, इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे के थाने को प्राथमिक उपचार से संबंधित मेडिकल किट से सुसज्जित 1033 एंबुलेंस उपलब्ध कराया है। एंबुलेंस नेशनल हाईवे पर वाहन दुर्घटना में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाने का कार्य करेगा। नेशनल हाईवे पर स्थित पकवाइनार थाना स्थित है। इस थाना क्षेत्र में पकवाइनार गांव से लेकर l बलिया सीमा के बीच रतनपुरा, पकवाइनार, रसड़ा तहसील तक बलिया को जाती हैं|बीस किमी लंबा हाईवे गुजरता है। जिसके कारण यह थाना भी 1033 एंबुलेंस से लैस हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष आनन्द चौधरी तथा थानाध्यक्ष थाना प्रभारी हिमेन्द्र प्रताप सिंह रसड़ा का कहना है कि नेशनल हाईवे पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति का तत्काल उपचार हो सके। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने 1033 एंबुलेंस सेवा शुरू की है। जिसमें प्राथमिक उपचार की सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। एंबुलेंस सड़क दुर्घटना के दौरान पहुंचकर प्राथमिक उपचार करते हुए घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज के लिए तुरन्त पहुचाया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button