नाबालिग युवती को भगा ले जाने का लगा आरोप
कोतवाली में दर्ज किया गया मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
01 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव की 17 वर्षीया नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगाकर पिता द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराय गया है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक 17 वर्षीया नाबालिग लड़की अपने घर से बाघपुर सायं चार बजे कपड़े सिलाने गयी थी, शाम तक वापस घर न लौटने पर परिजनों के चिंतित होने पर लड़की का पिता स्वयं बाघपुर बाजार पहुँच कर लड़की को खोजा किंतु उसका पता नहीं चल सका|इधर उधर कयी जगह तलाश करने पर उसे बताया गया कि गाँव असेवा थाना भोगनीपुर कानपुर देहात निवासी आकाश कुमार पुत्र अमरनाथ उसकी लड़की को अपने साथ बहला फुसला कर भगा ले गया है, जानकारी होने पर पिता द्वारा आकाश कुमार के बिरुद्ध शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कराई जा रही है |






