बिधूना कोतवाली में पुलिस ने भी नाचते गाते मनाई होली
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। बिधूना कोतवाली में रंगो की होली के दूसरे दिन गुरुवार को पुलिसकर्मियों ने भी कोतवाली में जमकर रंग गुलाल उड़ाते हुए नाचते गाते थिरकते होली खेली। पुलिस की इस मदमस्त होली को देखने के लिए कोतवाली गेट पर भी लोगों की भारी भीड़ लगी रही।
बिधूना कोतवाली क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में होली का त्यौहार संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने के बाद रंगो की होली के दूसरे दिन गुरुवार को कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने भी जमकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाने के साथ ही नाचते गाते झूमते हुए होली के गीत गाकर होली की खुशियां बांटी। इस मौके पर कोतवाल जितेंद्र कुमार शर्मा, निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती, उप निरीक्षक मुनीष कुमार, उपनिरीक्षक जेके दुबे, उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह, उप निरीक्षक सुनीता यादव, हेड मुहर्रिर चंद्रेज सिंह, निर्मल कुमार9 सचिन कुमार, विष्णु कुमार, अनिल चौधरी, केशव कुमार, सर्वेंद्र यादव, राजवीर सिंह आदि पुलिसकर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बाद में पुलिस कर्मियों द्वारा एक सहभोज भी दिया गया जिसमें गणमान्य लोगों के साथ पुलिस के परिवार सम्मिलित हुए।