बिधूना से कानपुर के लिए दोपहर एक बजे के बाद बंद हो जाती रोडवेज बसें
रोडवेज कर्मियों की मनमानी से यात्री हो रहे परेशान आक्रोश रहा भड़क
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों की मनमानी के चलते पिछले लगभग 6 माह से बिधूना तहसील मुख्यालय से कानपुर के लिए दोपहर 1 बजे के बाद रोडवेज बस सेवा पूरी तरह बंद हो जाती है ऐसे में प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों को कानपुर लखनऊ प्रयागराज आदि जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनमें भारी आक्रोश भड़क रहा है।
पहले बिधूना तहसील मुख्यालय से कानपुर आदि शहरों के लिए शाम 6 बजे तक रोडवेज बस सेवा उपलब्ध रहती थी जिससे यात्रियों को भारी राहत मिलती थी पिछले लगभग 6 माह से परिवहन निगम के अधिकारियों व चालकों परिचालकों की मिलीभगत के चलते बिधूना तहसील मुख्यालय से कानपुर के लिए दोपहर 1 बजे के बाद रोडवेज बस सेवा बंद कर दी जाती है ऐसे में कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, फतेहपुर, अयोध्या, चित्रकूट, बाराबंकी आदि शहरों को जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दोपहर 1 बजे के बाद रोडवेज बस सेवा बंद कर दिए जाने के विरुद्ध समस्या से परेशान क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार विभागीय उच्चाधिकारियों से शिकायतें की जा चुकी है, किंतु आज तक किसी ने समस्या के निराकरण की जहमत नहीं उठाई है जिससे पीड़ित लोगों में आक्रोश भड़क रहा है। लोकतंत्र सेनानी डॉ विश्वनाथ सक्सेना सर्वेश पाल गौरव दुबे गोविंद शुक्ला डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर हर्ष प्रताप आदि क्षेत्रीय लोगों ने जल्द बिधूना से कानपुर के लिए शाम 6 बजे तक रोडवेज बस सेवा उपलब्ध न कराए जाने पर के खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी दी है।