संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

खेतों में खड़ी नीम के पेंड़ में रस्सी के सहारे लटकता मिला शव
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
04 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत प्रताप पुर खास गाँव में 24 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेंड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सूचना पर पहुंचीं पुलिस द्वारा घटना की बारीकी से छानबीन करते हुए शव को पेंड़ से उतार कर आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव प्रतापपुर खास गाँव निवासी 22 वर्षीय युवक सोनू गौतम पुत्र रामदीन गौतम राजमिस्त्री का काम करता था, प्रतिदिन की तरह कल शाम को भी घर में परिवार वालों के साथ बैठकर खाना खाया और उसके बाद घर बाहर सोने के लिए चला गया, परिजनों द्वारा भी निश्चिंत होकर सोने चले गए, रात में युवक किन कारणों से घटना स्थल पर पर गया और किन कारणों से नीम के पेंड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, एक रहस्य बना हुआ है, इस घटना की जानकारी सुबह परिजनों को होने पर घर में कोहराम मच गया , माँ राधा,बहन अंशिका, भाई मोनू का रो रो कर बुरा हाल था, परिजनों द्वारा घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई जिस पर भाऊपुर चौकी प्रभारी मोहम्मद हासिक घटना स्थल पर पहुँच कर शव को पेंड़ से उतरवाकर पंचनामा की कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी |