उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रेशर पाइप ना रिलीज होने से चालीस मिनट खड़ी रही मालगाड़ी !

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।

सोमवार की सुबह डीएफसी रेल रूट के सुखमपुर रेलवे क्रासिंग से इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी का प्रेशर पाइप खुल जाने से तकरीबन 3 .40 मिनट तक खड़ी रही। कानपुर से इटावा आ रही मालगाड़ी सोमवार की सुबह 6 बजकर तीस मिनट पर सुखमपुर रेलवे क्रासिंग से निकल रही थी। प्रेशर पाइप खुल जाने से मालगाड़ी रुक गई। गेटमैन ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक नवाना वांचे को दी। गार्ड व लोको पायलट ने स्टेशन कर्मियों की मदद से प्रेशर पाइप को दुरुस्त किया। इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य स्थान को रवाना हुई, चालीस मिनट बाद स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो सकी थी।स्टेशन अधीक्षक नवाना वांचे ने बताया प्रेशर पाइप रिलीज ना होने से समस्या बनी रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button