उत्तर प्रदेशलखनऊ

मोहर्रम का त्यौहार ताजिंये के दफनाने के साथ मनाया गया

मोहरंम का तयौहर ताजिंये के दफनाने के साथ मनाया गया

सिकन्दरा
कानपुर देहात

सिकंदरा तहसील के अफसरिया गांव इमाम हुसैन अलहसलाम की यादगार में मोहर्रम का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया मौके पर सटटी थाना प्रभारी शिव शंकर पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे
मौके पर सीओ भोगनीपुर रवि कांत गोड उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा मौजूद रहे वही शांति पूर्वक मोहरंम का तयौहर मनाया गया इस मौके पर ताजिए दार वाजिद अली आदि लोग मौजूद रहे ताजिया को इमाम चौक से लंबरदार के मकान से होते हुए कल्लू के यहां होते हुए करबला पहुंचा जहां ताजिया ठंडा किया गया कई गांव से सैकड़ों ग्रामीण आये वही लंगर का कार्यक्रम नूरी मस्जिद के ग्राउंड में सुचारु रुप से चलता रहा जिसमें मौलाना नौशाद आलम मुकीम खान इरशाद अहमद वजीर बादशाह आदि लोग वही अखाड़े में गांव के कला मोहम्मद मुकीम बसीर अहमद सलीम इदरीश आदि लोगों ने ईदगाह ग्राउंड में कला दिखाकर लोगों को प्रभावित किया मूसानगर अमरौधा बीलहापुर सटटी जहागीरपुर गिरदौ आदि जगह मोहर्रम का त्यौहार बड़ी धूमधाम से शांति पूर्वक मनाया गया वहीं पुलिस प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहा

Global Times 7

Related Articles

Back to top button