मुखबिर की सूचना पर थरवई पुलिस03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया ।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क,लखनऊ,उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)ओमप्रकाश विश्वकर्मा
प्रयागराज थरवई थाना में पंजीकृत मु०अ०सं० ५७/२०२३ धारा ३२३/३०४ भा०द०सं० व ३(२)v SC/ST अधिनियम में वांछित ०३ अभियुक्तगण, शारदा प्रसाद मोदनवाल पुत्र मुन्नालाल मोदनवाल, शीतला प्रसाद मोदनवाल पुत्र मुन्ना मोदनवाल, मुन्नालाल मोदनवाल पुत्र स्व० महावीर नि०गण ग्राम पड़िला थाना थरवई जनपद प्रयागराज को थाना थरवई पुलिस द्वारा आज दिनांक २५.०२.२०२३को मुखबिर की सूचना पर थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत ४० नं० गोमती से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त ०१बास का डन्डा,०१चमचा व०१ कलछुल स्टील बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।राजीव उर्फ मंजय पुत्र प्रेमनाथ निवासी कटरा दयाराम थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज अपने रिश्तेदार के मुंडन कार्यक्रम में थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत पड़िला महादेव मन्दिर आया था जिससे शारदा मोदनवाल पुत्र मुन्नालाल मोदनवाल निवासी पड़िला थाना थऱवई जनपद प्रयागराज की चाट की दुकान पर चाट खाने के उपरान्त पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हो गया जिसके परिणामस्वरूप अभियुक्तगण शारदा प्रसाद, शीतला प्रसाद व मुन्नालाल मोदनवाल तथा मुन्ना की पुत्री के द्वारा राजीव उर्फ मंजय उपरोक्त को मारा पीटा गया। मार पीट से आयी चोटों के कारण राजीव उर्फ मंजय की मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना थरवई में दिनांक २४.०२.२०२३ को धारा ५७/२२३धारा ३२३/३०४ भा०द०सं० व ३(२)v SC/ST अधिनियम पंजीकृत किया गया।