उत्तर प्रदेशलखनऊ

“मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत विद्यालय में वीर शहीदों की याद में बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर ओसियां आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए मेरी माटी मेरा देश के अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय ओसियां में वीर सेनानियों के याद में स्मारक का निर्माण कर शिलाफलकम नाम दिया गया तथा इसी क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी निवासी ग्राम ओसियां स्वर्गीय लालमणि पुत्र अयोध्या प्रसाद स्वर्गी गंगाचरण पुत्र रामगुलाम भगवान उर्फ जंगली पुत्र मैकू एवं ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया तथा उनके बारे में संचालन कर रहे विश्वनाथ सिंह के द्वारा बच्चों को बताया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाओं ने शपथ दिलाकर छात्र छात्राओं के साथ रैली निकालकर देशहित के नारे लगाए। आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए 9 अगस्त से 15 अगस्त तक भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीर जवानों के बलिदान एवं वीरों के सम्मान के उद्देश्य से देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण किया जा रहा है जिसे शिलाफलकम नाम दिया गया । जिस पर क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे। इसी क्रम में 9 अगस्त को तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ओसियां में मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीद वीर जवानों के स्मृति में शिलाफलकम की स्थापना की गई जिसमें बच्चों ने रंगोली बनाकर शहीद वीर जवानों को याद किया साथ ही विद्यालय में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं व ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने शपथ ग्रहण कर देश हित के नारे लगाते हुए विद्यालय परिसर से छात्र – छात्राओं सहित रैली निकालकर वंदे मातरम के नारे लगाते हुए। वही स्वतंत्रता सेनानियों व वीर जवानों की याद में ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर संचालन कर रहे विश्वनाथ सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया ग्राम प्रधान श्री लक्ष्मी देवी वीरेंद्र सचिव वोसियां तथा संभ्रांत नागरिक विद्यालय परिवार राजेंद्र बाबू शैल कुमारी शिखा सिंह रेखा पाल नीलम जयंत सहित भारी मात्रा में लोग मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button