गृह कलह में अधेड़ शराबी ने की आत्महत्या
शराब के नशे में अक्सर करता रहता था विवाद

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
21 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मंगलवार की भोर जैतपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक शराबी शराब के नशे में मकान के बाहर रखे छप्पर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया और रो रो के बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बताते चलें कि मंगलवार की सुबह 4 बजे कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया ।जब राम स्वरूप श्रीवास्तव का 40 वर्षीय पुत्र राजकुमार उर्फ तबलची ने मकान के बाहर रखे छप्पर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह की भोर जब गांव के नन्हके कूड़ा लेकर खेतों पर जा रहे थे तभी उनकी नजर मृतक युवक पर पड़ी तो परिजनों को जगाया।शव फंदे पर लटकता देख परिजनों के बीच कोहराम मच गया। पिता रामस्वरूप, मां विमला, भाई सुनील, अनिल व अजय तथा बहन सोनी ,राधा, मधु का रो रो के बुरा हाल हो गया। सूचना पर एसआई अंकित यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए ।मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा शराब का लती था। जहां सोमवार की रात 9 बजे उसने शराब पीकर सभी को गाली गलौज की और खाना खा पीकर रोज की भांति बाहर जाकर सो गया और परिवार के लोग भी सो गए। जब सुबह उठे तो फांसी के फंदे पर लटकता पाया । जहां अन्य कारण परिजन नहीं बता सके। वहीं पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।