रामलीला देखने गई महिलाओं के साथ की गई अभद्रता

बिरोध करने पर की गई गाली गलौज व मारपीट
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क, 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
07 अप्रैल 2023
शिवली कानपुर देहात
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर शिवराजपुर गांव में विगत 2 अप्रैल को रामलीला का कार्यक्रम हुआ था जिसमें रामलीला देखने गई 2 महिलाओं के साथ शरारती तत्वों द्वारा अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ उनके साथ मारपीट भी की गई | पीड़ित महिलाओं की सूचना पर कोतवाली शिवली में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं ,पुलिस द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है | प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना आशा बहू कार्यकर्ती के साथ गांव लालपुर शिवराजपुर निवासी लाला उर्फ नेमित पांडे पुत्र अशोक कुमार पांडे ,अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर सिंह पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह ,अजय सिंह पुत्र राकेश सिंह ,राकेश सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र सभाजीत सिंह ने गलत इरादों के साथ धक्का-मुक्की की, महिला द्वारा विरोध करने पर इन लोगों द्वारा गाली गलौज व मारपीट की गई जिससे महिला को काफी चोटें आई हैं, बीच-बचाव करने आई एक अन्य महिला सावित्री पत्नी बाबूराम के साथ भी मारपीट की गई इससे उसको काफी चोटें आयीं हैं | वहीं दूसरी घटना में भी एक महिला के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया, गांव लालपुर शिवराजपुर निवासी अभिषेक कुमार पुत्र सुभाष कुमार, अंकित कुमार पुत्र सुभाष कुमार ,अंकुश कुमार पुत्र सुभाष कुमार द्वारा अभद्रता की गई पीड़ित महिला द्वारा इस कृत्य का विरोध करने पर उसकी बेइज्जती की गई, महिला द्वारा शोर मचाने पर मेला संचालन के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा बीज बचाव करा दिया गया इसके कुछ देर बाद दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय बाबूराम कुमार तथा सुभाष कुमार पुत्र स्वर्गीय रघुवर ने आकर पीड़िता के साथ मारपीट व छेड़खानी की , घटना के संदर्भ में दोनों ही महिलाओं द्वारा शिवली कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच कराई जा रही है |





