सुकन्या फिल्म का हुआ शुभारंभ

एमकेवी आर्ट फिल्म मुंबई के बैनर तले बनी वेब सीरीज
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, तहसील औरैया संवाददाता इंजीनियर अनुपम गौतम।
औरैया। सुकन्या का शांति वाटिका ब्रह्म नगर औरैया में स्क्रीनिंग एवं अवॉर्ड फंक्शन हुआ।कार्यक्रम आयोजक बलवंत राज एवं किशोर सिंह गौर थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा नारी उत्थान के लिए समाज को आगे आना चाहिए समाज में फैली कुप्रथा को समाप्त कर नई दिशा दी जानी चाहिए। ऐसी वेब सीरीज फिल्मों में नारी सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया गया है, ऐसी फिल्में समाज को नई दिशा दे सकती हैं फिल्म शास्त्र और पुस्तकें समाज का दर्पण होती जो समाज में हो रहा है वह दिखाया जाता है। इससे समाज सीख ले कर आगे बढ़ता है।
उन्होंने कहा सरकार की भी मंशा है पुराने ढर्रे की बनने वाली फिल्में जो केवल काल्पनिक होती थी उनसे समाज में भला तो नहीं हुआ बल्क युवा गलत दिशा की ओर चला गया। अच्छी फिल्में बनेगी तो समाज में नया माहौल पैदा होगा। अंत में उन्होंने कहा मुझसे जितना भी सहयोग हो सकेगा मेरी सरकार व मैं करने के लिए तत्पर रहूंगा। आए हुए सभी कलाकारों को सम्मानित कर धन्यवाद दिया। वेब सीरीज के डायरेक्टर मनीष वर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया मेरे निर्देशन में ऐसी फिल्मों का और निर्माण किया जाएगा जिससे समाज में नया माहौल पैदा हो। फिल्म के निर्माता लेखक एक्ट्रेस आराधना सचान ने बताया युवा कलाकारों को मौका दिया जाएगा क्षेत्रीय स्तर पर बनने वाली फिल्मों में क्षेत्रीय कलाकारों को भी अवसर प्रदान किया जाएगा जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने में अवसर मिल सके कार्यक्रम में पधारे प्रमुख रूप से सुकन्या फिल्म के कलाकार ग्वालियर से राजीव हरसाना, मिसभोपाल डॉ ज्योति कहार, ममता, संजय लखनऊ, रवि सैनी, सोनिया उत्तराखंड, मेकअप पार्टी के आंसू सन्नाटा, फर्रुखाबाद से जीवी शुक्ला, हरदोई से बलदेव बरार, प्रयागराज से साधना शर्मा, सेनेटरी ग्राफी संजय साहनी ने की।वोडाफोन एयरटेल एक्सट्रीम हंगामा पर कुछ दिनों बाद एमेक्स प्लेयर पर भी रिलीज होगी। इस फिल्म को डब करके अंग्रेजी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका कनाडा जापान में भी चलाई जाएगी।