पुखरायां रेलवे स्टेशन पर मिला तीन सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा हेतु प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी सं. 12103/04 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 16093/94 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 15065/66 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस को छह महीने के लिए पुखरायां स्टेशन पर प्रयोगात्मक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
• गाड़ी सं. 12103 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तिथि 14.02.23 तथा पुखरायां स्टेशन पर ठहराव तिथि 15.02.23)
• गाड़ी सं. 12104 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तिथि 15.02.23 तथा पुखरायां स्टेशन पर ठहराव तिथि 15.02.23)
गाड़ी सं. 12103/04 पुणे-लखनऊ एक्स स्टेशन गाड़ी सं. 12104 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस
आगमन प्रस्थान पुखरायां आगमन प्रस्थान
09:47 09:48 18:58 18:59
• गाड़ी सं. 16093 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस (चेन्नई से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 14.02.2023 एवं पुखरायां स्टेशन पर ठहराव की तिथि 15.02.2023)
• गाड़ी सं. 16094 लखनऊ -चेन्नई एक्सप्रेस (लखनऊ से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 16.02.2023 एवं
पुखरायां स्टेशन पर ठहराव की तिथि 16.02.2023)
गाड़ी सं. 16093 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस स्टेशन गाड़ी सं. 16094 लखनऊ चेन्नई- एक्सप्रेस
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
16:12 16:13 पुखरायां 18:58 18:59
• गाड़ी सं. 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (गोरखपुर से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 23.02.2023 एवं पुखरायां स्टेशन पर ठहराव की तिथि 23.02.2023)
• गाड़ी सं. 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (पनवेल से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 21.02.2023 एवं पुखरायां स्टेशन पर ठहराव की तिथि 22.02.2023)
गाड़ी सं. 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस स्टेशन गाड़ी सं. 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
16.58 17.00 पुखरायां 11.14 11.16