उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कार्य अधर में लटका। सिर्फ सिलावट पर कार्य का शुभारंभ अंकित।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
14 फरवरी 2023


खाऊ कमाऊ नीति के चलते सिर्फ औपचारिकता का हो रहा निर्वाह।

सिकंदरा कानपुर देहात। आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री द्वारा अमृत सरोवर के नाम पर प्रदेश एवं केंद्र की सरकार लगभग 28 लाख रुपए में खुदाई कार्य एवं सुंदरीकरण के नाम पर खर्च कर रही है। लेकिन वहीं पर ब्लॉक राजपुर के अंतर्गत गांव सिहुरा में करीब 28 लाख रुपया की लागत से अमृत सरोवर के नाम पर स्वीकृत हुआ था। जिसका शुभारंभ 10 मई 2022 में हुआ था। जिसमें मात्र चारों तरफ तालाब की खुदाई का कार्य करा कर सिलापट लगा दिया गया। जिसमें सिर्फ कार्य प्रारंभ की तिथि के अलावा प्रधान एवं सचिव ने कुछ भी अंकित नहीं कराया। वहीं पर ग्रामीणों ने बताया कि अमृत सरोवर तालाब के नाम पर सिर्फ खाऊ कमाऊ नीति के चलते औपचारिकता का निर्वाह किया गया। और 6 माह से निर्माण कार्य अधर में लटका पड़ा है। रोजगार सेवक राधा-कृष्ण निषाद ने हमारी संवाददाता को बताया कि मनरेगा के अंतर्गत मात्र 6 लाख रुपए में खुदाई का कार्य करा दिया गया है। गांव के करीब आधा दर्जन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कानपुर देहात से अधूरा पड़ा अमृत सरोवर तालाब का कार्य पूरा कराए जाने की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button