उत्तर प्रदेशलखनऊ

ब्लॉक सुमेरपुर में सीएम विवाह योजना के तहत 52 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
पुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर ब्लॉक सुमेरपुर में सीएम सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुए 14 जोड़ों को सोमवार को भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ल ने उपहार में अलमारी भेंट की। सरकार की अति महत्त्वाकांक्षी सीएम सामूहिक विवाह सुमेरपुर ब्लाक परिसर में बावन जोड़े परिणय सूत्र में बंधे थे इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक आशुतोष शुक्ल ने जोड़ों को उपहार स्वरूप अलमारी भेंट करने की घोषणा की थी। सोमवार को सुमेरपुर ब्लाक पहुंचकर विधायक ने चौदह जोड़ों को अलमारी भेंट कर शुभकामनाएं देते हुए सरकार की इस योजना को साधनहीन परिवारों की कन्याओं का विवाह करना अनुकरणीय पहल बताया।उपहार स्वरूप अलमारी भेंट करने की घोषणा की। सुमेरपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेई ने ब्लाक पहुंचे नवविवाहितों को शुभकामनाएं देकर विदा किया। इस मौके पर बीडीओ संध्या रानी, योगेश बाजपेई, बैजनाथ सिंह गौरा पत्रकार प्रशांत तिवारी पत्रकार सुरेश मिश्रा पत्रकार राजन तिवारी पत्रकार दिवाकर सिंह शानू, राजू, रजन्ना, लाला, सुधीर, अजय, अभिषेक व मोनू सिंह आदि

Global Times 7

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button