सढ़रामऊ में निकली कलश यात्रा , श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात, समाचार संपादक डा. धर्मेन्द्र गुप्ता।
मां काली देवी मंदिर वार्ड न. 4 पंडित दीनदयाल नगर ग्राम सढरामऊ में भव्य कलश यात्रा निकाली गई,गांव की माताओं बहिनों,बुजुर्गो युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, दीनदयाल नगर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई,कंचौसी नहर पर आकर विधि विधान से पूजा पाठ कर भागवत प्रांगण में पहुंची, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह भर चलेगी। भागवताचार्य अनिल पांडेय जी ,महाराज, आचार्य शशिकांत तिवारी, मज्जेश,सहायक कथा व्यास आचार्य अर्पण शुक्ला के मुख द्वारा कथा का श्रवण करे।कार्यक्रम आयोजक नीरज राजपूत, अश्विनी,सोनू राजपूत ने बताया,कथा सप्ताह भर चलेगी,रोजाना प्रकांड पंडितो द्वारा,यज्ञ पूजन विधि विधान द्वारा संपन्न होगा,। माताओं बहिनों के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया,है,सर्दी को देखते हुए भागवत पंडाल में अलाव की भी व्यवस्था की गई है,आयोजको द्वारा श्रीमद् भागवत कथा श्रवण के लिए समस्त सम्मानित जनता को आमंत्रित किया जाता है,दिनांक 22/1/2024 दिन सोमवार को विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।समस्त भागवत प्रेमी कथा को श्रवण कर अपने जीवन को सफल बनाएं।






