संडीला में नवयुवक कांवरिया समिति ने मशाल जुलूस निकाला, पुतला दहन का प्रयास असफल

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
तौहीद साग़री
संडीला(हरदोई) समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा राचरित्रमानस पर दिए गए बयान के विरोध में नवयुवक कांवरिया समिति ने मशाल जुलूस निकाल कर ज्ञापन सौंपा।
मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित्रमानस पर दिए बयान के बाद हिदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और हर तरफ हिन्दू संगठनों में गुस्सा व्याप्त है। जिसके विरोध में नवयुवक कांवरिया समिति व लोक जागरण मंच उत्तर प्रदेश संगठन के तत्वावधान में शनिवार की रात को इमलिया बाग़ चौराहे से मुख्य रोड होते हुए बस स्टैंड स्थित अमर जवान चौराहे तक बन्दे मातरम के जयकारों के साथ जुलूस निकाला गया। राम चरित्र मानस पर दिए गए बयान के विरोध में बस स्टैंड चौराहे पर पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन करने का प्रयास किया। परन्तु प्रशासन ने पुतला दहन नहीं करने दिया। एस डी एम को ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
नवयुवक कांवरिया समिति के अध्यक्ष रवि चौधरी ने बताया कि कांवरिया समिति व लोक जागरण मंच के द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम चरित्र मानस पर दिए गए बयान से हिन्दू जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं। जिसके विरोध में जुलूस निकाला जाएगा। बस स्टैंड स्थित अमर जवान चौराहे पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन करने का प्रयास किया गया परन्तु प्रशासन ने रोक दिया।
संगठन अध्यक्ष ने एस डी एम को पत्र देकर सूचना दी
नवयुवक कांवरियों समिति के अध्यक्ष रवि चौधरी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की सूचना एस डी एम को पत्र के माध्यम से दी गयी थी। एस डी एम को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष ऋषभ खन्ना, अमर गुप्ता सहित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।






