जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत की बैठक

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया। शुक्रवार 10 फरवरी 2023 को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत डिस्ट्रिक्ट फूड सिक्योरिटी मिशन एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में कहा कि सरकार की मंशा है कि कृषक मोटे अनाज यथा ज्वार, बाजरा तथा मक्का आदि की फसलों का अधिकाधिक उत्पादन करें, जिससे उनकी आय तो बढ़ेगी साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर होगा।
उन्होंने कहा कि मोटा अनाज खाने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। प्रायः देखने में आ रहा है कि शहरी क्षेत्रों में मोटे अनाज की लगातार मांग बढ़ रही है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद सरकारी बाजरा क्रय केंद्र भी स्थापित किया गया था। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि मोटे अनाज में कृषि क्षेत्र को बनाए जाने के लिए योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे अधिकाधिक विस्तारीकरण हो सके और साथ ही यह भी अवगत कराएं कि धान आदि की उपज से मोटे अनाज की उपज में लागत कम आती है, जिससे कृषकों की रूचि बढ़े। उन्होंने कहा कि जिस फसल का उत्पादन किया जाए उसकी गुणवत्ता आदि को निर्धारित करते हुए उसकी ब्रांडिंग की जाए, जिससे ग्राहकों को विश्वास हो और उसको क्रय कर उपयोग में लाएं, इसके लिए पैकिंग आदि पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा सहित जनपद के प्रगतिशील कृषक आदि उपस्थित रहे।