नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में विश्व योग दिवस का हुआ आयोजन

ग्राम पंचायत जैतापुर में इंग्लिश मीडियम स्कूल में उत्साह पूर्वक हुआ कार्यक्रम
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
21 जून 2023
#औरैया।
अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस जैतापुर इंग्लिश मीडियम विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र औरैया के तत्वाधान में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के जिलायुवा प्रभारी अनवर वारसी ने कहा युवाओं के उत्थानके लिए जनपद में तमाम तरीके के कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। युवा विभाग से जुड़कर अपना विकास करें। युवा आज अपने उद्देश्य से भटक चुका है, उसे योग और व्यायाम कर भारतीय सभ्यता में जीना होगा। जब शरीर निरोगी और स्वस्थ होगा तो अपना और समाज का समुचित विकास कर सकते हैं। युवा देश का भविष्य हैं। युवा का उत्थान होना ही देश का उत्थान है। देश की कमान युवाओं के ऊपर है। सरकार युवाओं के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की योजना संचालित कर रही है। युवा लाभ उठाएं।
कार्यक्रम की योग प्रशिक्षक योगाचार्य अजय देव उर्फ अनिल राजपूत ने बताया युवा योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में डालें तो जीवन निरोगी और सुखमय होगा। योगाचार्य ने बताया योग सुबह दैनिक क्रिया से निवृत्त होकर कुल्ला मंजन करने के बाद योग करें। योग प्रशिक्षक की सलाह अवश्य लें। इस अवसर पर ओउम का जाप करते हुए उज्जाई प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका, भ्रामरी, सूर्य नमस्कार, मयूरासन, त्रिकोणासन, मर्कटासन, ताड़ासन, वृक्षासन, मंडूकासन, सेतुबंधासन व प्रणाम सहित ध्यान योग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कहा कि योग हमारी परंपरा है। इस परंपरा को बनाए रखने के लिए हमें ऋषि-मुनियों के पद चिन्हों पर चलना होगा, तभी देश विश्व गुरु बनेगा। आज सरकार भी योग के प्रति गंभीरता से लेते हुए पाठ्यक्रम और स्कूलों में संचालित कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विशाल पोरवाल ने कहा कि विद्यालय में जब भी ऐसे कार्यक्रम होंगे तो हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि अनुज यादव ने अध्यक्षता करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। श्री यादव ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इसके बाद स्किल इंडिया के अंतर्गत शपथ का कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर शील्ड देकर गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।