समर्पण शौर्य दिवस वह पत्रकार सम्मान समारोह क्या हुआ भव्य आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
09 फरवरी 2023
कानपुर देहात महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन की श्रृंखलाओं में गुरूवार का दिन समर्पण शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिग्रेडियर रवि जी, पत्नी श्रीमती मिताली एवं पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस मूर्ति द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार बन्धु, सैनिक कल्याण, पुलिस विभाग के कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में भूत पूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों आदि को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों व सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश भक्ति गीत आदि की प्रस्तुति की गयी, जिसका मुख्य आकर्षण मिलेट्री का पाइप बैंड रहा, जिनके द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत शास्त्रीय संगीत में पारंगत सुश्री इशिका व उनके दल के सदस्य अलका द्विवेदी, कुलक्षेत्र मिश्रा व सनी राव द्वारा गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से उपस्थित आगंतुकों का स्वागत किया। तदोपरान्त सेना से जुड़े तथ्यों का रूपांतरण कर एक फ़िल्म के माध्यम से सेना के बहुमूल्य योगदान को प्रदर्शित किया एवं तथा वीरगाथा की प्रत्यक्ष उदाहरण वीर नारियों के सम्मान में भी अपना वक्तव्य जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेश गुप्ता की पत्नी द्वारा रखा गया कि किस प्रकार एक माँ, पत्नी व बहन बलिदान देती है। जिसके पश्चात पुलिस कार्मिकों द्वारा देश भक्ति के गाने पर डांस प्रदर्शित किया गया व पुलिस लाइन के बच्चों द्वारा अद्वितीय प्रदर्शन डांस के माध्यम से किया गया व प्राथमिक विद्यालय गलुआपुर के छात्र छात्राओं द्वारा पी0टी0 का प्रदर्शन कर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया गया,
जिसके पश्चात लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया के प्रतिष्ठित गणमान्य द्वारा सभी के समक्ष अपना मंतव्य रखा गया।वही ग्लोबल टाइम्स-7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क के जिला संवाददाता अनूप गौङ द्वारा राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर सुन्दर प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम की श्रृंखला में छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्ध आश्रम में निवासरत वृद्धजन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशवनाथ गुप्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्वे जेपी गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।






