अमृत काल के पहले बजट से भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही- डा.प्रो.रामशंकर कठेरिया

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया उत्तर प्रदेश।
औरैया। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा अमृत काल बजट संगोष्ठी का आयोजन एवं परिचर्चा का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के सहप्रभारी एवम इटावा/औरैया लोकसभा सांसद डा.प्रो.रामशंकर कठेरिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिलाप्रभारी प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे की उपस्थिति में नगरपालिका इण्टर कालेज में प्रेस कॉन्फेंस कर अमृत काल का पहला बजट से भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। महामारी के बाद भी अर्थव्यवस्था में रफ्तार’,पीएम मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ी’,देश में बेरोजगारी की दरों में कमी आई, 2070 एंबिशन को भी सरकार ने दुनिया के सामने रखा,भारत को आगे बढ़ाने वाला यह बजट है। देश के आर्थिक महत्व को मजबूत करने वाला बजट’,’सर्कुलर इकोनॉमी इस समय का सबसे बड़ा विषय है’,’बजट में नेचुरल खेती को आगे बढ़ाने की बात की गई’,’इंफ्रास्ट्रक्चर से देश को आर्थिक रफ्तार दी जा सकती’,’यह बजट नौजवानों के लिए अवसर को बढ़ाने वाला है’,मजबूत भारत का बजट है। ,देश की ग्रीन ग्रोथ को बढ़ाने वाला बजट है।जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर को बढ़ाने का प्रावधान है। इस मौके पर जिला महामंत्री भुवन प्रकाश गुप्ता, कौशल राजपूत, शिवसिंह भारती, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा, अमरचंद कुलदीप दुबे आदित्य चतुर्वेदी सोनू सोंनी, राहुल गुप्ता, सुनील बाल्मीक, राठौर, मनीष भारती, चन्द्र कांति मिश्रा, सीमा कुशवाहा, प्रतिभा कठेरिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।






