उत्तर प्रदेशलखनऊ

थाना प्रभारी राजपाल ने सात अभियुक्तों को भेजा जेल

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन छेत्र थाना बारासगवर पुलिस द्वारा शान्ति भंग की संभावना के दृष्टिगत 07 अभियुक्तों को धारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर मान न्यायालय उप- जिलाधिकारी तहसील सदर उन्नाव भेजा। गिरफ़्तार अभियुक्तों के नाम व निवास क्रमशःअंकुश पुत्र संतोष निवासी कुम्भी, राजेश पुत्र मैकू निवासी अंगद खेडा, अमित सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी कुम्भी, सोनू पुत्र गोवर्धन निवासी कुम्भी, आकाश पुत्र रामऔतार निवासी जयराजमऊ, रामपियारे पुत्र स्व.रामचरन निवासी जयराजमऊ, विकाश पुत्र देवीसहाय निवासी ग्राम चन्दरपुर थाना बारासगवर जनपद उन्नाव हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कर्तव्य निष्ठ उप. निरीक्षक राम औतार सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, काँस्टे समर बहादुर, काँस्टे चंद्रेश कुमार, कॉस्टे मनीष कुमार, काँस्टे निशांक यादव थाना बारासगवर जनपद उन्नाव शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button