विपरित दिशा में आ रहें हाइड्रा ने सड़क पार कर रही महिला को मारी जोरदार टक्कर,महिला की मौके पर मौत

⭕विपरित दिशा में आ रहें हाइड्रा ने सड़क पार कर रही महिला को मारी जोरदार टक्कर,महिला की मौके पर मौत
⭕ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद लापरवाही के कारण हुआ बड़ा हादसा
⭕पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बावजूद मृतक की नहीं हो सकीं शिनाख्त
????राम मिलन शर्मा न्यूज ब्यूरो
????कानपुर देहात
????GT-7 न्यूज नेटवर्क
????रनिया कानपुर कानपुर
अकबरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा रनिया के चिटिकपुर चौराहे के समीप उल्टी दिशा से आ रहे हाइड्रा से रोड पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी इससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पाकर पहुंचे चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया उसके उपरांत जब उस महिला की पहचान नहीं हो पाई तो शव को मर्चरी हाउस भेजा।
बताते चलें कि करीब 10:00 बजे एक महिला चिटिकपुर चौराहे के समीप रोड पार करने का प्रयास कर रही थी तभी कानपुर की तरफ से उलटी दिशा में आ रहे हाइड्रा जिसका नंबर मिटा था महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चालक हाइड्रा छोड़कर मौके से फरार हो गया चौकी प्रभारी अतुल कुमार गौतम ने अपने साथियों सहित शव को कब्जे में करवाया उसके उपरांत उक्त महिला की पहचान कराने में जुट गए काफी प्रयास के बाद जब महिला की पहचान नहीं हुई तो उन्होंने उचित कार्यवाही कर उसे मर्चरी हाउस भिजवा दिया जबकि घटनास्थल पर मौजूद लोग इस बात की चर्चा करते रहे कि कस्बा रनिया एक्सीडेंट जोन बना हुआ है और पुलिस विभाग भी इसको लेकर काफी मुस्तैद रहती है इसीलिए किशरवल चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई ट्रैफिक पुलिस पर सवालिया निशान लगाते हुए लोगों ने कहा कि जब यातायात पर इतना मुस्तैद रहते हैं तो फिर हाइड्रा उल्टी दिशा से कैसे आया