उत्तर प्रदेशलखनऊ

चोरी में पकड़ा गया युवक चाकू में भेजा गया जेल

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
राम प्रकाश राठौर

शाहाबाद,हरदोई। रस्सी का सांप बनाने में माहिर पुलिस अक्सर अपनी कार्यशैली का प्रदर्शन करती रहती है। कोतवाली पुलिस के सरदार गंज चौकी इंचार्ज ने भी कुछ ऐसा ही रस्सी का सांप बना डाला। चोरी में पकड़े गए चोर को पकड़ा गया। उसके पास से माल की बरामदगी भी हुई परंतु उसे चाकू बरामदगी में जेल भेजा गया। आपको बताते चलें 11 दिसंबर की रात में मोहल्ला मोहम्मद निवासी सगीर पुत्र याकूब खान की महुआ टोला चुंगी पर कबाड़ की दुकान से चोर ताला काटकर गोलक चोरी कर ले गए जिसमें ₹7000 की नकदी तथा पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित तमाम जरूरी कागजात है। सगीर ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके पश्चात पुलिस एक्शन में आई । सरदार गंज पुलिस चौकी इंचार्ज राम लखन अवस्थी ने चोरी के सिलसिले में खेड़ा बीबीजयी निवासी विशाल और अमन को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं समस्त जरूरी कागजात और कुछ नकदी भी बरामद हुई। सगीर को सरदार गंज चौकी पर इंचार्ज द्वारा बुलाकर सारे कागज सौंप दिए गए परंतु नकदी का नाम नहीं लिया गया। चौकी इंचार्ज द्वारा विशाल को पकड़ा तो चोरी में गया लेकिन जेल चाकू लगा कर भेजा गया जबकि दूसरे चोर अमन को चौकी से ही भगा दिया गया। कारण कुछ भी रहा हो चौकी इंचार्ज की इस कार्यशैली से पुलिस अधिकारी फिलहाल अनजान है लेकिन उनकी कार्यशैली की चर्चा नगर में खूब हो रही है, और पुलिस कार्यशैली की थू-थू भी की जा रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button