ब्लाक प्रमुख पति ने पंचायत घर व प्रतीक्षालय का किया उदघाटन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।

फफूंँद,औरैया। विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत सल्लाहपुर में पंचायत घर व प्रतीक्षालय का उदघाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र दोहरे ने किया। इस मौके पर उन्होंने बरात घर की बाउंड्रीवाल बनवाने की घोषणा की। इस अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी विश्वनाथ पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत सल्लाहपुर में पंचायत घर व प्रतीक्षालय का उदघाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र दोहरे ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने बरात घर की बाउंड्री वाल बनवाने तथा ग्राम में सर्वागीण विकास कराये जाने की घोषणा की। इस अवसर पर विकास खण्ड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल सहित ग्राम प्रधान उमेश चन्द्र कुशवाहा, प्रधान संघ अध्यक्ष राज कुमार उर्फ राजू यादव, कुलदीप दुबे, सचिव सतीश चंद्र, जय सिंह व जेई सन्त कुमार सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।