कई वर्षों से झोपड़ी में रह रहे गरीब परिवार को नही मिला आवास

चार वर्ष पूर्व बरसात में गिर गया था घर
पंचायत में आवास आने पर भी किन्ही कारणों से नही मिल सका था पात्र व्यक्ति को आवास
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, फफूँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूँद,औरैया। भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंगलामऊ के मजरा ग्राम द्वारिकापुर निवासी एक गरीब व्यक्ति का मकान चार वर्ष पूर्व गिर गया था। पात्र होने पर भी उसे आवास नही मिल सका। गरीब परिवार झोपड़ी में रहकर जिंदगी बसर कर रहा है।

भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंगलामऊ के मजरा ग्राम द्वारिकापुर निवासी किशन नारायण अपनी पत्नी श्रीदेवी व बच्चों के साथ गुजरे चार वर्षों से झोपड़ी में रहकर अपनी गुजर बसर कर रहा है। चार वर्ष पूर्व हुई अधिक बरसात में उसका मकान गिर गया था। अति गरीब व्यक्ति मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

उसके हिस्सा में लगभग एक बीघा जमीन है।किशन नारायण ने बताया कि पिछले प्रधानी के कार्यकाल में पंचायत में आवास आये थे, पात्र होने के बाद भी किन्ही कारणों से उसे आवास नही मिल सका था। सर्दी, बरसात के मौसम में परिवार को मजबूरी में झोपड़ी में रहना पड़ता है जिससे काफी परेशानियां होती है।पीड़ित गरीब परिवार ने जिलाधिकारी से पात्रता की जाँच कराकर आवास दिलवाने की गुहार लगाई है।