जन शिकायतों का अधिकारी करें गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण: मंडलायुक्त

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
18 नवंबर 2023
मंडलायुक्त कानपुर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में न्यायालय में लंबित वादों, दायर वादों के निस्तारण, जन शिकायतों व आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त महोदय ने न्यायालय में लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण हेतु सभी एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप मामलों के निस्तारण में प्रगति लाई जाए, राज्य औसत से कम मामलों का निस्तारण किसी स्थिति में छम्य नहीं है। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं द्वारा सहयोग न किए जाने पर किस प्रकार मामलों का निस्तारण कराया जाए, इस बारे में सम्यक जानकारी संबंधित को दी। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायत का निस्तारण करते समय निस्तारण आख्या में संपूर्ण जानकारी स्पष्ट रूप से अंकित की जाएजाए, साथ ही निस्तारण की समय सीमा, तिथि आदि का भी स्पष्ट रूप में उल्लेख किया जाए। उन्होंने अवैध कब्जों के संबंध में कहा कि कोर्ट से आदेश की समय सीमा समाप्त होने पर यदि संबंधित द्वारा कब्जा नहीं हटाया जाता तो उसे पर मौके पर जाकर कब्जा हटाने की कार्रवाई पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि जो शिकायत है मुख्यमंत्री की जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होते हैं उनके निस्तारण पर विशेष ध्यान दें, तहसील दिवस के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों को समय अंतर्गत संतुष्टीपरक निस्तारण सुनिश्चित कराये। इस दौरान उन्होंने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले एसडीएम व तहसीलदारों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित को दिए गए। बैठक में अपर आयुक्त पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, अपर जिला अधिकारी न्यायिक अमित राठौर, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।