उत्तर प्रदेशकानूनलखनऊ

ट्रक डंफरो के माध्यम से अवैध मिट्टी का खनन धड़ल्ले से जारी।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
3 फरवरी 2023

पुलिस एवं तहसील प्रशासन कार्रवाई में उदासीन।

आखिर में अवैध मिट्टी का खनन रात के अंधेरे में चोरी छुपे क्यों

सिकंदरा कानपुर देहात। तहसील प्रशासन सिकंदरा एवं पुलिस की मिलीभगत से मिट्टी का अवैध खनन रात के अंधेरे में मात्र 1 किलोमीटर सिकंदरा की दूरी पर मिट्टी खनन माफिया द्वारा करीब 1 माह से धंधा पनप रहा है। प्राप्त खबरों के अनुसार कस्बा सिकंदरा से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी स्थित जमुना की जमुआ की मड़ैया स्थित मिट्टी खनन धंधा के लिए जोन बन गया है। उपरोक्त गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को बताया कि रात के अंधेरे में मिट्टी का अवैध खनन माफिया दिलीप कटियार द्वारा थाना सिकंदरा पुलिस एवं तहसील के रहमों करम पर रात के अंधेरे में रात्रि 11 बजे से सुबह 4 बजे तक जेसीबी मशीन के माध्यम से ट्रक डंफरो के माध्यम से लदान शुरू हो जाती है। और समूचे रात डंफर के माध्यम से अवैध मिट्टी का खनन चलता रहता है। लेकिन इतना सब होने के बावजूद जिले का प्रशासन कार्रवाई करने में उदासीन साबित हो रहा है। क्या जिलाधिकारी कानपुर देहात उपरोक्त अवैध खनन के मामले को लेकर छापामार अभियान चलाकर भंडाफोड़ करेंगे। जिससे अवैध धंधे करने वाले मिट्टी खनन माफियाओं का पर्दाफाश हो सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button