पोरवाल सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष से मिले

भेंट वार्ता के दौरान माह मार्च में विशाल वैश्य सम्मेलन एवं गरीब कन्याओं की शादी पर हुआ मंथन
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। श्री गोपाल वाटिका के ऑनर व गोपाल सेवा संस्थान एवं पोरवाल सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार उर्फ (रमन) पोरवाल से विगत दिवस पोरवाल सेवा समिति दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत पोरवाल ने गत दिवस शिष्टाचार भेंट वार्ता की एवं पोरवाल सेवा समिति द्वारा औरैया में विशाल वैश्य सम्मेलन कराये जाने एवं गरीब कन्याओं की शादी के लिए रूपरेखा तैयार की गयी।
पोरवाल सेवा समिति दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत पोरवाल ने गत दिवस हो औरैया आकर गोपाल सेवा संस्थान एवं पोरवाल सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार उर्फ (रमन) पोरलवाल से भेंट वार्ता की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष ने परस्पर वार्ता करने के बाद निर्णय लिए। सर्वसम्मति बनने पर आगामी माह मार्च 2023 में गोपाल वाटिका में विशाल वैश्य सम्मेलन कराये जाने पर संस्तुति प्रदान की गई। इसके साथ ही गरीब कन्याओं की शादी के लिए प्रस्ताव रखा गया, जो सर्वसम्मति से पास हुआ। निर्णय लिया गया कि इस सम्मेलन के दौरान ही गरीब कन्याओं की शादी कराई जाए, जिससे गरीबों का भला हो सके। यह सेवा समिति के द्वारा निःशुल्क की जाएगी। जिसमें गरीबों को अपनी-अपनी कन्याओं के हाथ पीले करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पोरवाल ने कहा कि वैश्य सम्मेलन में हम सभी को अपनी ताकत का एहसास कराना है। इस विशाल सम्मेलन में देश के कोने-कोने से लोगों का पदार्पण होगा, जो अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसके अलावा गोपाल सेवा संस्थान एवं पोरवाल सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष (रमन) पोरवाल ने कहा कि माह मार्च में सम्मेलन एवं गरीब कन्याओं की शादी के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिसका प्रचार प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वह हर संभव प्रयासरत हैं। इस कार्यक्रम से वैश्य बंधुओं को अपनी ताकत का एहसास कराना अति आवश्यक है। उन्होंने वैश्य समाज के जागरूक बंधुओं से पुरजोर अपील करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में सभी वैश्य बंधुओं का आना अति आवश्यक है, जिससे वैश्य बंधुओं की सहभागिता के साथ ताकत का एहसास कराया जा सके।