नगरा के फाईनल क्रिकेट मैच मे चन्दौली ने जबलपुर को हराया

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया। राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता नगरा डायमण्ड क्रिकेट के तत्वाधान मे शनिवार को क्रिकेट मैच के फाईनल आगाज़ के अवसर पर मासूम क्रिकेट क्लब चन्दौली की टीम ने शानदार पाली खेलते हुए जबलपुर की टीम को भारी रनो के अन्तर सेहराकर जीत हासिल कर लिया. राजबहादुर सिंह अंशु के प्रथम पाली के उद्घाटन के पश्चात चन्दौली की टीम ने बैटिंग करते हुए 25 ओभर मे 7 विकेट पर 231 रन बनाकर जबलपुर के सामने मजबूत लक्ष्य रख दिया. रोचक खेल मे आनन्द तब आया जब दुसरी पाली का इस्तियाक भाई व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रिजवान भाई के संयुक्त उद्घाटन के पश्चात मैच खेलते हुए की जबलपुर की टीम ने 25वें ओभर मे 196 रन बनाकर आल आउट हो गये. खेल के बीच मे माडर्न एकेडमी के छात्राओं द्वारा तिरंगा ड्रेस मे खिलाडियों का हौसला बढाती रही.
इस अवसर पर शहबान ग्रूप के एम डी मुहम्मद इमरान, आलोक शुक्ला, अरविन्द सिंह, योगेन्द्र यादव, देवनारायण देवा भाई, राजू सिंह चन्देल, जयप्रकाश जायसवाल, अवैश हाशमी, इम्तियाज, रामायण ठाकुर, अखिलेश गुप्ता, शिव मोहन यादव, सन्तोष सिंह, राजेश कन्नौजिया टेनी, रामरप्रकाश, दिव्य प्रताप सिंह, धर्मराज सिंह विक्की, राकेश सिंह, रवीश शर्मा, अम्बिकेश कन्नौजिया, सहित दर्शक दिर्घा मे भारी भींड जमी रही. आयोजक मण्डल के जय प्रकाश जायसवाल, चन्दन सिंह, अरुण पाण्डेय चुलबुल, अब्दुल्ला शाह, बशीर शाह, आसिफ हाशमी, दिलिप सिंह, मु समीप, कृष्णा यादव, राजेश यादव आदि ने मुख्य अतिथि सहित आगन्तुकों को माल्यार्पण कर अं वस्त्र से स्वागत कर तथा आभार ब्यक्त किया. उद्घोषक खेल आयोजक अध्यक्ष डा संजय सिंह व अमरेश त्रिपाठी, लाइव ब्राडकास्टिंग अयान व सानू, लिखित र्स्कोरर अरबाज व धनपाल, एम्पायर सोनल चन्द्रा शाहजहाँपुर व मिथिलेश बलिया रहे. फाईनल मै हगच के को काशी नाथ जायसवाल मैन आफ द मैच पुरस्कार व विजयी टीम को थानध्यक्ष वृजेश सिंह, समरजीत सिंह व डा़ शशिप्रकाश कुशवाहा ने चन्दौली की टीम को मेडल से पुस्तक किया.