उत्तर प्रदेशलखनऊ

गोवर्धन की नवनिर्मित तहसील जुलाई तक बनके होगी तैयार

गोपाल चतुर्वेदी
जिला सम्वाददाता
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
मथुरा

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने गोवर्धन में नव निर्मणाधीन तहसील भवन के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि जुलाई 2023 तक तहसील भवन का निर्माण कार्य पूरा करें।
जिलाधिकारी पुलकित खरे अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गोवर्धन पहुंचे। राधाकुंड बाई पास मार्ग मुखराई गांव में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार, कोर्ट आवास आदि की जानकारी ली। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था देखी।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने तहसील परिसर में एक पार्किंग स्थल प्रस्तावित होने की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील भवन के दोनों ओर पार्किंग बनाने की कार्य योजना तैयार करें। इस पर कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने जुलाई तक निर्माण पूरा कर प्रशासन के सुपुर्द करने का आश्वासन दिया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मानसी गंगा एवं मन्दिर में जाकर विधिवत पूजा अर्चना की और मानसी गंगा की सीढ़ियों एवं आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने नन्दगांव-बरसाना का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त कार्य को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button