हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर अधेड़ की दर्दनाक मौत

सूचना पर परिवार में मचा कोहराम
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
18 मार्च 2024
# शिवली
कानपुर देहात, निर्माणाधीन मकान को देखने गये अधेड़ की छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया और घर वालों का रो रो के बुरा हाल हो गया ,सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है !

प्राप्त विवरण के अनुसार सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे कोतवाली क्षेत्र के ज्योती गांव निवासी राम प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय राम औतार 53 वर्ष जो वर्तमान में शिवली कस्बा के जवाहर नगर में रहते थे वहीं उनके पड़ोसी अवधेश उर्फ लाला सविता का भी मकान है जिसमें निर्माण कार्य चल रहा था जहां राम प्रकाश विश्वकर्मा उसके घर में हो रहे चुनाई के काम को देखने के लिए मकान में बने जीने पर चढ़ ही रहा था तभी जीने के पास जुड़ी विद्युत लाइन की संपर्क में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया ,पड़ोस के लोगों द्वारा गम्भीर रूप से घायल हुई अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली ले गए जहां मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,इस घटना की जानकारी मृतक के परिवार को मिली तो घर में कोहराम मच गया और परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली पहुंच कर रोने विलखने लगे, पत्नी राजेन्द्री देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया ,मृतक के चार बच्चों में बेटी नेहा,बेटा अंकित,गोरे और अवध बिहारी भी रोते बिलखते नजर आए, सूचना पर उपनिरीक्षक करवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल स्थल पहुंच आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में ले पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है |






