इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक ने किया परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात उ प़
पुखरायां
रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र 27 211 में चल रही दिसंबर 2022 सत्र की सत्रांत परीक्षा का आज इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ रीना तिवारी ने औचक निरीक्षण किया तथा परीक्षा व्यवस्था को देखकर संतोष जाहिर किया और महाविद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं के साथ एक संगोष्ठी में प्रतिभाग किया संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय महत्व के गैर तकनीकी संस्थानों में इग्नू को वर्ष 2021 में नवाचार उपलब्धियों हेतु संस्थानों की अटल रैकिन् मैं प्रथम स्थान प्रदान किया गया है आज इग्नू में 30 लाख से अधिक विद्यार्थी अध्यनरत हैं इग्नू का उद्देश्य दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक उच्च एवं कौशल विकास आधारित शिक्षा को पहुंचाना है इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ द्वारा विद्यार्थियों को सहायता सेवा प्रदान करने हेतु गूगल मीट, फेसबुक पेज लाइव्, ई-मेल, व्हाट्सएप ग्रुप ,एस एम् एस्, ज्ञानवाणी , एफएम चैनल द्वारा सत्रों का आयोजन किया जाता है वर्तमान समय में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के काउंसलिंग सत्र का आयोजन हिंदी भाषा में स्वयंप्रभा चैनल 17 द्वारा प्रातः 10:00 बजे से सजीव प्रसारण किया जाता है डॉ रीना ने कहा कि इग्नू के द्वारा वर्तमान समय में राष्ट्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य विभिन्न कौशल विकास एवं ज्ञान संवर्धन हेतु नए पाठ्यक्रमों को लांच किया गया है जैसे हिंदी व्यवसायिक लेखन ,ज्योतिष, वैदिक अध्ययन ,अनुवाद अध्ययन, पत्रकारिता एवं संचार, संस्कृत ,अरेबिक भाषा में मास्टर डिग्री ,माइक्रो स्माल एवं मीडियम एंटरप्राइजेज में स्नातक डिग्री, अमेरिकन साहित्य ,ब्रिटिश साहित्य ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, उपन्यास ,वास्तु शास्त्र ,औद्योगिक सुरक्षा में पीजी डिप्लोमा ,वैदिक गणित, स्मार्ट सिटी विकास एवं प्रबंधन, शिक्षकों का व्यवसायिक विकास में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम आदि महत्वपूर्ण है इग्नू द्वारा विद्यार्थी दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकते हैं इस अवसर पर इग्नू समन्वयक डॉ पर्वत सिंह ने कहा कि इग्नू के विद्यार्थी यदि उनके पास किसी क्षेत्र में आइडिया है जैसे शिक्षा, पर्यावरण इत्यादि तो अपने आइडिया को जमा कर सकते हैं नवाचार नवीन होना चाहिए जो समाज उपयोगी होना चाहिए इस अवसर पर टीवी पर जागरूकता के संबंध में क्विज भी आयोजित की गई विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया कि टीवी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें ताकि माननीय प्रधानमंत्री जी के सपने टीवी मुक्त भारत में सहयोग कर टीवी पर विजय 2025 तक प्राप्त कर सकने को पूरा किया जा सके । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश चंद्र द्विवेदी, डॉ हेमेंद्र सिंह, डॉ के के सिंह ,डॉ रम्नीक् श्रीवास्तव , डॉ प्रबल प्रताप सिंह तोमर ,डॉ संजय कुमार ,इदरीश खान ,डॉ अंशुमान उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे