जिलाधिकारी ने कृषि व मकान भूखंडों का किया स्थलीय निरीक्षण

सदर एसडीएम को क्रय-विक्रय किए गए भूखंडों की उपयोगिता व मालियत का आंकलन करने के लिए निर्देश
जीटी-7, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया उ०प्र०
22 अगस्त 2023
#औरैया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कखावतू स्थित कृषि भूखंड, दिबियापुर स्थित राजानगर व इंदिरा नगर के मकान भूखंड तथा नरायणपुर पैगंबर स्थित प्लांट भूखंडों का स्थलीय निरीक्षण कर उनकी मालियत आदि का आकलन कर जायजा लिया और उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए की क्रय-विक्रय किए गए भूखंडों की उपयोगिता व स्थलीय मालियत का नियमानुसार आकलन किया जाए और यदि स्टांप शुल्क में निर्धारित शुल्क अदा नहीं किया गया है तो नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना आदि की वसूली सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए यह भी संज्ञान लिया कि मकान /प्लाट भूखंड व्यवसायिक रूप में है अथवा रियासती। उन्होंने कहा की प्लाटों का सही आकलन किया जाए और जैसी भी स्थिति हो उसके अनुरूप स्टाफ शुल्क निर्धारित कर वसूलें। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।






