उप जिला अधिकारी को जांच में होटल मिला मानक के विपरीत चलता हुआ

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
भोगनीपुर
कानपुर देहात
उपजिलाधिरी भोगनीपुर को होटल में मिली कई खामियां
नेशनल हाईवे के नजदीक संचालित हो रहे होटल का निरीक्षण किया जो मानक के विपरीत चलता हुआ मिला भोगनीपुर उप जिलाधिकारी नीलिमा यादव ने सिखमापुर गांव के निकट हाईवे किनारे संचालित हो रहा होटल जो मानक के विपरीत मिला जिसको भोगनीपुर उप जिला अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया वही होटल के द्वारा आम रास्ते पर गंदे पानी से जलभराव होने की समस्या भी सामने आई उप जिला अधिकारी के द्वारा होटल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की बात कही
बताते चलें हाईवे किनारे संचालित हो रहे होटल से सिखमापुर गांव के रास्ते पर गंदे पानी भरने की शिकायत गांव के लोगों ने जिला अधिकारी कानपुर देहात को प्रार्थना पत्र देकर की थी जिसे लेकर जिला अधिकारी के द्वारा भोगनीपुर उप जिला अधिकारी नीलिमा यादव को निर्देशित कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया वही भोगनीपुर उप जिलाधिकारी नीलिमा यादव तहसीलदार अनीता शेखर व नगर पालिका पुखरायाॅ के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने सिखमापुर मोड़ पर उपस्थिति लोगों से जानकारी ली वही संचालित हो रहे होटल पर जाकर जांच की इस दौरान उप जिला अधिकारी को वहां पर कई खामियां नजर आई और मानक के विपरीत होटल संचालित पाया गया होटल से निकलने वाला गंदा पानी निकलने से आम जनमानस को तकलीफ हो रही है और गंदा पानी भरा पाया वही होटल में घरेलू सिलेंडर उपयोग होता हुआ पाया गया उप जिला अधिकारी नीलिमा यादव ने बताया शीघ्र ही कार्रवाई कर होटल संचालक से जवाब तलब किया जाएगा