उत्तर प्रदेशलखनऊ
प्रधान ने की लेखपाल को हटाने की मांग
ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार
रसड़ा (बलिया) ब्लॉक रसड़ा अंतर्गत ग्राम सभा सरदारपुर के ग्राम प्रधान कृष्णा सिंह ‘डब्बू’ ने 20जनवरी को उप जिलाधिकारी रसड़ा को आवेदन देकर ग्राम सभा सरदारपुर के लेखपाल नम्रता उपाध्याय को हटाने की मांग की है। विदित हो कि प्रधान द्वारा यह आरोप लगाया गया है की शासन द्वारा कड़कड़ाती ठंड से बचाव हेतु ग्राम सभा के असहायों को कंबल दिया जाना था पर आज तक लेखपाल द्वारा कंबल वितरण नहीं करवाया सर्वजनिक गढ़ही और सेक्टर की अतिक्रमण पर नायब तहसीलदार द्वारा आख्या मांगा गया था आज तक उन्होंने नहीं दिया वे ग्रामीणों को परेशान करती हैं।ग्राम सभा में नहीं आती हैं घर बैठे ही अपने काम करती हैं।