उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से के पी सिंह चौहान ने निवाड़ी कला कस्बा सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे कि अपील

ग्लोबल टाइम 7 न्यूज़ न्यूज़ नेटवर्क संजीव भदौरिया
बकेवर इटावा। विकासखंड महेवा के अंतर्गत आने वाले कस्बा निवाड़ी कला में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान के निज निवास पर लगवाए 6 कैमरे नगर अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने कहा है कि निवाड़ी कला के सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिससे अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण किया जा सके ।
निवाड़ी कला नगर अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने कहा है कि निवाड़ी कला के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल में जो कार्यकर्ता या पदाधिकारी जोड़ा है उसके दुकानों पर ऊपर कोई अराजक या गुंडई या किसी तरह पर किसी व्यापारी के ऊपर कोई समस्या हो उसे तत्काल सूचना अपने नगर अध्यक्ष को दी जाए

जिससे नगर अध्यक्ष अपने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष आदरणीय संतोष सिंह चौहान जी के माध्यम से सूचना पुलिस के बड़े अधिकारियों को दी जा सके उस के माध्यम से व्यापारियों को हरसंभव सुरक्षा प्रदान की जाएगी और यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने के लिए निवाड़ी कलां के सभी व्यापारी अपनी दुकानों पर उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं
के पी सिंह चौहान ने कहना है कि जो निवाड़ी कला में कैमरे बंद है उन्हें तत्काल चालू कराए जाएं और साथ ही निवाड़ी कला बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक के अंदर कैमरे लगे हुए हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि बैंक के बाहर भी कोई कैमरे नहीं लगाए गए निवाड़ी कला बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर भी कैमरे लगवाए जाएं
निवाड़ी कला के लुधियानी तिराहा एवं अटसू तिराहा और इंदापुर चौराहा पर के रोड़ पर स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि के कैमरे की जरूरत है निवाड़ी कला के मुख्य चौराहे पर एवं आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं
जिससे निवाड़ी कला के कस्बा में शराबी और ज्वारी बढ़ती चोरियां जैसी घटनाओं अपराधियों की पहचान के लिए मुख्य चौराहों पर लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे
जिससे महिलाएं और व्यापारी एवं किसानों को निवाड़ी कला की मुख्य चौराहों पर कैमरे से काफी राहत मिलेगी